डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नुन्नावाला भानियावाला में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और उत्तराखंड के गांधी के नाम से प्रसिद्ध इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथनी ने कहा कि नेताजी भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रिम तथा सबसे बड़े नेता थे दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिंद फौज का गठन किया। उत्तराखंड के गांधी कहीं जाने वाले इंद्रमणि बडोनी उत्तराखंड राज्य निर्माण की निर्णायक लड़ाई लड़ी और आज उनकी ही देन है कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण हो सका। ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री सुरेश सैनी ने कहा कि देश को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने के लिए नेताजी ने अहम योगदान दिया है और उनका प्रसिद्ध नारा है कि “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा”। नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे उन्होंने अपने विचारों से युवाओं को सबसे अधिक प्रभावित किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता, रणवीर सिंह पवार, साहब सिंह बिष्ट, रमेश चौधरी, रामेश्वर चौधरी, शीर्ष राम बेलवाल, प्रकाश चौधरी हीरामणि, माजरी मंडल ओबीसी मोर्चा महामंत्री नत्थू राम अजीत सिंह, जेपी कोठारी आदि मौजूद रहे।