डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भारतीय किसान यूनियन चढूनी उत्तराखंड की बैठक ग्राम फतेहपुर में आयोजित की गई। रविवार को हुई बैठक में संगठन विस्तार को लेकर विचार किया गया। साथ ही रसाकशी नेशनल गेम में तृतीय स्थान पर आई उत्तराखंड की टीम के परमजोत सिंह, जसमीत सिंह, आयुष रावत, अनन्या रावत, गुरसिमरत सिंह को भारतीय किसान यूनियन चढूनी की ओर ने सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। किसान नेता चौधरी हरेंद्र बालियां ने कहा की युवाओं को ऐसे खिलाड़ियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा की सरकार से मांग करते है की गांव-गांव स्टेडियम बनाए, ताकि बच्चों को खेलने के लिए स्थान मिल सके और गलत संगतो से बच सके। डोईवाला में जो नए शहर बसाने की बात सरकार कर रही है सरकार को भी एक पत्र लिखेंगे कि किसानों में जो भय का माहौल बन रखा है उसमें सरकार प्रदर्शिता करें। गांव में विकास करने की नीति को स्पष्ट करें। अगर इस पर सरकार कोई पारदर्शिता नहीं करेगी आगे अपने किसानों के बीच पहुंचकर इस पर विचार विमर्श करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे।