रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर विकासखंड देवाल के कैल गांवों के मिश्रा पंडितों ने विशेष पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी। सोमवार को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कैल गांव के मिश्रा पंडित दोपहर एक बजे बाद कैल एवं पिंडर नदी के संगम पर पहुंचे जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना कर सामुहिक स्नान किया।उसके बाद कैल गांव स्थित काली मंदिर में पहुंच कर जनेऊ एवं रक्षा तागे की सार्वजनिक पूजा-अर्चना कर मां काली के चरणों में रक्षा तागा अर्पित करते हुए एक दूसरे को रक्षा तागा पहनाया।इस मौके पर गांव के ग्राम प्रधान जीवन मिश्रा,राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, आत्माराम मिश्रा,, नवीन चंद्र मिश्रा ,ललिता प्रसाद मिश्रा ,जोगादत्त मिश्रा,भुवन चन्द्र मिश्रा, आनंद मिश्रा, हरीश मिश्रा, मदन मिश्रा, मोहन मिश्रा, गिरीश मिश्रा आदि मौजूद रहे।