रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: कोई भी त्यौहार अपनों से मिलने और अपनों के साथ हर्षोल्लास के साथ खुशी बांटने का जरिया होता है। परन्तु खाकी वर्दी वालों को अक्सर त्यौहार में घर और अपनों से दूर रहना पड़ता है। वही थाना ऊखीमठ में तैनात पुलिस बल के लिए आज राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उखीमठ व स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर (भारत सेवाश्रम संघ) उखीमठ के शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने थाना ऊखीमठ के एसएचओ मुकेश सिंह चौहान तथा थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधे और मिठाई खिलाकर बधाई दी। बताते चलें कि अक्सर रक्षाबंधन में सूनी रहने वाली कलाई पर राखी बंधने से प्रसन्न चित्त पुलिस स्टाफ ने इन बहनो को उपहार प्रदान कर बहनों एवं समाज की रक्षा का अपना प्रण दोहराया है।