रिपोर्ट- धनवीर कुंमाई
मसूरी। सम्पूर्ण प्रदेश में बरसात का कहर जारी है और जगह-जगह मार्ग बंद है वहीं नदी नाले भी उफान पर हैं भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है इसी कड़ी में पर्वतों की रानी मसूरी में विगत रात्रि भारी मूसलाधार बरसात के चलते पिक्चर पैलेस बस स्टैंड के निकट एक विशालकाय पुस्ता गिरने से मार्ग बाधित हो गया रात्रि लगभग 1:00 बजे भारी बारिश के कारण पुश्ता भरभरा कर गिर गया पुश्तें का आकार विशालकाय होंने के कारण सड़क पर विधुत विभाग द्वारा लगाया गया ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया साथ हि एक होमस्टे खतरे की जद में आ गया है लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर एक तरफ से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है वहीं विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर की मरम्मत की जा रही है मौके पर नायब तहसीलदार द्वारा नुकसान का जायजा लिया गया है वही पर मौजूद कुछ पेड़ों को भी खतरा पैदा हो गया है जिसके लिए वन विभाग को सूचित कर दिया गया है। होमस्टे स्वामी देवी गोदियाल ने बताया कि रात लगभग 1 बजे गड़गड़ाहट के साथ पुश्ता गिर गया जिसके पत्थर उनके होमस्टे के ऊपर भी आ गए हैं वहीं पुश्तें के ऊपर मोटी दरारें पड़ गई है जिससे खतरा और बढ़ गया है।नायब तहसीलदार कमल राठौड़ ने बताया कि भारी बारिश के चलते रात पुश्ता गिर गया था पीडब्ल्यूडी को मार्ग साफ करने के लिए कहा गया है और वन विभाग से खतरे की जद में आए पेड़ों के ट्रीटमेंट की बात की गई है वहीं दूसरी ओर मसूरी टिहरी बाईपास रोड पर भारी भूस्खलन होने से घंटो मार्ग अवरुद्ध रहा पहाड़ी से बड़े बड़े पत्थरो के साथ भारी मलबा सड़क पर आ गिरा जिससे 707A टिहरी मसूरी बाईपास जबरखेत के नीचे प्रभावित हो गया रूट पर कई घण्टे दोनों ओर से आवाजाही अवरूद्ध हो गई। वही सूचना मिलते ही संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर मार्ग को सुचारू करने का प्रयास किया ।