हरेंद्र बिष्ट। भराड़ीसैंण (गैरसैंण)।
लंबे समय बाद राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण गैरसैंण में आयोजित हुएं विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष सहित वरिष्ठ मंत्रियों में खासा जोश दिखाई पड़ा। विधान मंडप में प्रवेश करने से पूर्व वरिष्ठ नेताओं ने क्या कहा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधान मंडप में जाने से पहले विधानसभा परिसर में कहा कि वैसे तो उनके लिए विधानसभा का हर सत्र महत्वपूर्ण है। किंतु इस बार भराड़ीसैंण में आयोजित हो रहा सत्र कई मायनों में महत्वपूर्ण हैं।इस सत्र में जहां महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित होना हैं, वही राज्य का अनुपूरक बजट भी पारित होना हैं। इसके अलावा विधायकों से 500 से अधिक प्रश्न मिले हैं जिनका उत्तर सरकार को सदन में देना है।सत्र काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है। पर्यटन,लोक निर्माण, सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि भराड़ीसैंण में आयोजित हो रहा सत्र काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है, इसमें अनुपूरक बजट,कई विधियक सदन में आने वाले हैं, उन्होंने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री का एसडीआरएफ के मानकों में उत्तराखंड के परिप्रेक्ष्य में बदलाव करने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहले एक किमी सड़क क्षतिग्रस्त होने पर एक लाख रुपए मिलते थे अब उसे काफी बढ़ा दिया गया हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि सत्र काफी मायनों में महत्वपूर्ण साबित होगा, विधायक गणों के द्वारा पूछे गए सवालों का जबाब सदन में दिया जाएगा। मानसून सत्र को लेकर लगभग सत्ता एवं विपक्ष में खास उत्साह पहले दिन देखने को मिला हैं।