हरेंद्र बिष्ट- की रिपोर्ट
थराली। गुरुवार को हुई अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त नंदादेवी राजजात राजमार्ग थरली-देवाल-वांण के जल्द खुलने की संभावना नही है। हालांकि करीब 52 किमी लंबे इस राजमार्ग को किमी 28 तक यातायात के लिए खोल दिया गया हैं। किंतु इससे आगे चार स्थानों पर सड़क के बह जाने के कारण।इस पूरे मार्ग पर वांण तक नियमित यातायात संचालन में समय लग सकता हैं। गुरुवार की देर रात ब्रहमताल, भैकलताल के बुग्यालों में बादल फटने से थराली एवं देवाल विकासखंडों में काफी अधिक नुकसान हुआ हैं। हालांकि इस आपदा में किसी भी तरह की जन एवं पशु हानी नही हुई किन्तु व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक परिसंपत्तियों को भारी नुकसान हुआ हैं। पिंडर क्षेत्र का प्रमुख राजमार्ग थरली-देवाल-वांण कई स्थानों पर यातायात के लिए अवरूद्ध हो गया था जिसे लोनिवि थराली ने कड़ी मेहनत से किमी 27 तक नियमित यातायात के लिए खोल दिया हैं किन्तु इससे आगे किमी 28 बगड़ीगाड़, किमी 34 मंदोली -लोहाजंग के बीच एवं किमी 37 लोहाजंग -कुलिंग गांवों के पास सड़क के वासआउट हो गई हैं। लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने बताया कि इन तीन स्थानों में सड़क का बड़ा हिस्सा पानी में बह गया हैं। जिसके चलते सड़क को यातायात के लिए खोलने में समय लग सकता हैं।इस तीन स्थानों के अलावा भी इस बीच कई अन्य स्थानों पर भी सड़क बंद हैं। इसके अलावा देवाल -खेता, थराली के अंतर्गत सोलडुग्री -रतगांव मोटर सड़कें लंबे समय से बंद पड़ी हुई हैं। देवाल के हटकल्याणी वार्ड के जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट ने बताया कि थराली -देवाल-वांण मोटर सड़क बगड़ीगाड से आगे कई स्थानों पर अवरूद्ध होने के कारण वांण घाटी के आधे दर्जन से अधिक गांवों का यातायात संपर्क पिछले दो दिनों से जिला मुख्यालय से पूरी तरह से कटा हुआ हैं। लोहाजंग-कुलिंग के बीच करीब 40 मीटर सड़क के बहने से यहां पर पैदल चलना भी कठिन हो गया हैं।इसके अलावा कई मंदोली, लोहाजंग की पानी की लाइनें भी बह गई है। उन्होंने जिलाधिकारी को एक पत्र सौप कर तत्काल सड़क को खोलने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की हैं।