हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली। आगामी 6 एवं 7 सितंबर को विकासखंड देवाल के पिलखड़ा (ल्वाणी) को श्री नंदा उत्सव राजराजेश्वरी संस्कृति संरक्षण मेले का आयोजन किया जाएगा,जिसकी तैयारियों को लेकर आयोजन कमेटी की एक बैठक में जरूरी निर्माण लिएं गए। पिलखड़ा में आयोजन कमेटी के अध्यक्ष महावीर बिष्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में कहा गया कि दो दिवसीय श्री नंदा उत्सव को भव्य बनाने के लिए आयोजन कमेटी को अभी से सक्रिय होना पड़ेगा। बताया गया कि 6 सितंबर को रात्रि 9 बजें थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा एवं राज्य मंत्री उपाध्यक्ष जलागम परिषद रमेश गड़िया के द्वारा बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से किया जाएगा। उद्घाटन के बाद रात्रिकालीन संस्कृति संध्या में ल्वाणी, ताजपुर की महिला मंगल दलों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। जबकि प्रसिद्ध लोक गायक कुंदन बिष्ट,मुरूली मनोहर उप्रेती,विवेक नौटियाल, मोहित सती गायिका अंजली खरे के अलावा कुमाऊं के खटीमा की प्रसिद्ध मां नैना सांस्कृतिक दल के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 7 सितंबर को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गणेश गोदियाल मेले का समापन करेंगे।इस मौके पर नगर पंचायत गौचर के पूर्व अध्यक्ष मुकेश नेगी, चमोली हाईड्रो के प्रबंधक वीवी राव बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।इस दौरान क्षेत्र के स्कूल, कालेजों महिला मंगल दलों, सांस्कृतिक कला मंचों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।सांय 4 बजे बधाण की नंदा राजराजेश्वरी की लोकजात यात्रा के तहत उत्सव डोली के पिलखड़ा मंदिर पहुंचने पर यात्रा का स्वागत एवं विदाई के साथ ही मेले का समापन होगा।इस बैठक में मेला सचिव हीरा राम,ग्राम प्रधान प्रधुमन सिंह बिष्ट, सरपंच महिपाल बिष्ट, सहसचिव दर्शन बिष्ट, सुरेंद्र सिंह,दीपक बिष्ट,लक्ष्मण सिंह बिष्ट,मदन मोहन, महिला मंगल दल अध्यक्ष रामेश्वरी देवी,उपप्रधान हेमा देवी बिमला देवी, कमला देवी आदि ने विचार व्यक्त किए।