हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। सोमवार की देर सायं से पिंडर घाटी में हुई भारी बारिश के कारण सिमली-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग,नंदादेवी राजजात राजमार्ग थराली -देवाल-वांण करीब 12 घंटों से अधिक समय तक यातायात के लिए बंद रहें। बंद पड़े मार्गो बीआरओ एवं लोनिवि थराली ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।गत देरा सायं से शुरू हुई भारी बारिश के कारण सिमली-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पेट्रोल पंप से आगे सोनला में, थराली से ग्वालदम की ओर बैनोली गांव के पास भूस्खलन के कारण मार्ग अवरूद्ध हो गया। मार्ग को बीआरओ ने सुबह 8 बजे यातायात के लिए खोल दिया था, किंतु फिर मलवा आने के कारण मार्ग बंद हो गया।दो जेसीबी मशीनों की मदद से मार्ग को दोपहर 11 बजें पूरी तरह से यातायात के लिए खोला जा सका।जिस के बाद गढ़वाल, कुमाऊं जाने वाले वाहन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सके।थराल-देवाल-वांण राजमार्ग किमी 9 ग्वालदम तिराहे पर मलवां आने के कारण बंद हो गया जिसे लोनिवि थराली ने दो जेसीबी मशीन की मदद से 8.30 बजे तक खोल लिया था। लोनिवि के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने बताया कि अब राजमार्ग किमी 39 तक पूरी तरह से यातायात के लिए खुला हुआ हैं।