रिपोर्ट-धनवीर कुंमाई
मसूरी –उत्तराखंड राज्य में हो रही भारी बरसात का असर पहाड़ों की रानी मसूरी में भी विगत दिनों से देखा जा रहा है। कल सायंकाल में हुई भारी बरसात के बाद आज सुबह से ही मौसम खुल हैं जिस कारण धूप लगने से पर्यटन नगरी मसूरी चमकदार नजर आ रही है। विगत कई दिनों से बरसात और धुंध के कारण जनजीवन प्रभावित था परंतु आज सुबह से हि धूप देखने को मिल रही है जिस कारण मसूरी शहर से चारों ओर का नजारा साफ-साफ नजर आ रहा है और मसूरी से दून घाटी का मनमोहक नजारा साफ-साफ दिखाई दे रहा हैं दूसरी और हिमालय वैली भी साफ-साफ नजर आने से लोग नजारे को अपने फोनों में उतारतें दिखें। हमारी बात हुई स्थानीय ग्रहणी वंदना से जिन्होंने बताया कि बहुत दिनों से मसूरी क्षेत्र में हो रही बरसात के कारण स्कूली छात्रों की यूनिफॉर्म को धोने सूखाने में व बच्चों को स्कूल लाने ले जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं परंतु जैसा कि आज सुबह से मौसम खुला है धूप दिख रही है उससे लग रहा है कि अब बरसात से निजात मिल ही जाएगी।