रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: जनपद के विकासखण्ड जखोली में आज राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर विभिन्न विद्यालयों से आए अलग-अलग आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की 1500 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। आपको बताते चलें कि आज गुरुवार को विकासखण्ड जखोली मुख्यालय के खानसौड़ में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित 1500 मीटर दौड़ का मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। खेल दिवस के मौके पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा है पढ़ाई के साथ ही शारीरिक,मानसिक शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए सभी खिलाड़ियों को अनुशासन के दायरे में रहते हुए बेहतर खेल भावना का प्रदर्शन भी करना होगा।इससे क्षेत्र,जनपद एंव प्रदेश का नाम भी रोशन होगा और आपकी पहिचान भी बढ़ेगी। प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने सभी क्षेत्रीय खिलाड़ियों से पठन पाठन के साथ ही खेल में भी अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित होने से स्थानीय प्रतिभाओ को भी आगे बढ़ने का मौका मिलता है। वही विशिष्ट अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी यशवीर सिंह रावत ने कहा है कि विद्यालयी शिक्षा में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को शिक्षण कार्य के साथ साथ खेल एवं अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए,ताकि छात्र छात्राओं का सार्वभौमिक विकास हो सके।इस अवसर पर आयोजित अण्डर 14 बालिका वर्ग 1500 मी.दौड़ में आरुषि जनता उमावि रणधार प्रथम,नागेन्द्र इंका बजीरा की अमृता द्वितीय व राइका जवाड़ी की सोनी तृतीय,बालक वर्ग में नीतिन उनियाल राइका रामाश्रम प्रथम,राज सिंह राइका सिद्धसौड़ द्वितीय व राइका तैला के लक्की तृतीय स्थान पर रहे। अण्डर 17 बालिका वर्ग में नागेन्द्र इंका बजीरा की हिमांशी प्रथम,राइका रामाश्रम निशा द्वितीय,बुढ़ना की सरस्वती तृतीय व बालक वर्ग में अंकित नेगी प्रथम व द्वितीय पीयूष पंवार दोनों ओंकारानंद व तृतीय राइका चौंरिया के अनीष रहे। अण्डर 19 बालिका वर्ग में अल्का रामाश्रम प्रथम,सोनम जयन्ती कौठियाड़ा द्वितीय,शिवानी रामाश्रम तृतीय एवं बालक वर्ग में आयुष प्रथम व शिवम कुमार द्वितीय कोट बांगर एवं आयुष कोठरी राइका तिलकनगर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर आयोजक प्रधानाचार्य रामाश्रम अमित कुमार भट्ट,राशिसं जिलामंत्री आलोक रौथाण,पूर्व सभासद संजय रावत,शशि शुक्ला, वरुण रावत,पदमेन्द्र कुमार,प्रवीण घिल्डियाल,मनमोहन गुसाईं,अजय चौधरी,सरिता कपरवाण,सुभाष नेगी, प्रदीप राज,सत्येन्द्र मखनवाल मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन जीपी चन्द्रवाल व भगवती प्रसाद भट्ट ने संयुक्त रूप से किया है।