ब्यूरो रिपोर्ट। दिनाँक 19.08.2024 को वादी रमेश तोमर पुत्र मेहर सिंह निवासी ग्राम पटियाना थाना कालसी देहरादून के द्वारा थाना सहसपुर पर लिखित तहरीर दी गई कि दिनाँक 19.08.2024 को वादी द्वारा देहरादून डिपो की बस संख्या- UK07PA-2878 का संचालन हरिद्वार से सहिया के लिये किया जा रहा था । समय लगभग 17.00 बजे से 17.15 के आस-पास लांघा रोड स्थित ब्रेकर के पास कांटे के सामने बस अपनी साइड में चल रही थी वहां अत्यधिक जाम लगा था जिस कारण बस कच्चे में एक साइड से उतार रखी थी दूसरी साइड में अन्य वाहन कई लाइनों में चल रहे थे कि अचानक सामने से एक कार संख्या UK070T-6433 के चालक ने रौंग साइड से आकर बस के ठीक सामने लगा दी और कार के चालक ने बस को पीछे हटाने को लेकर विवाद के चलते विपक्षी गण शाहनवाज आदि के द्वारा लाठी डंडे व हथियारों से लैस होकर रोडवेज चालक व परिचालक के साथ मारपीट कर चोट पहुँचाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई जिसके आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 241/2024 धारा 191(2)/ 191(3) /121(2) /132/ 352/ 351 (2) (3) भारतीय न्याय संहिता बनाम शाहनवाज आदि अन्य 7- 8 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया । उक्त प्रकरण अलग- अलग समुदाय से सम्बन्धित होने के कारण लोगों द्वारा प्रकरण से सम्बन्धित फोटो/ वीडियो शोसल मीडिया पर प्रसारित किये गये । मामले की गम्भीरता की दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर द्वारा मुकदमें सम्बन्धित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर 02 टीमों (1- वीडियो/ सीसीटीवी फुटेज अवलोकन 2- चश्मदीद /स्थानीय व्यक्तियों से पूछताछ) का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी एवं मौके पर बनी वीडियो के अवलोकन तथा मुखबिर खास की मदद से आज दिनाँक 22.08.2024 को प्रकाश में आये अभियुक्त 1. शाहनवाज पुत्र शमशाद निवासी लाघा रोड थाना सहसपुर देहरादून उम्र 29 वर्ष को मय वाहन UA07T-6435 स्विफ्ट के साथ लांघा रोड़ से गिरफ्तार किया गया है । गुप्त मामले में अब तक कुल 04 गिरफ्तारी हो चुकी है अन्य अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्त को माननीय न्यायालय मैं पेश किया जा रहा है नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण
1. शाहनवाज पुत्र शमशाद निवासी लाघा रोड थाना सहसपुर देहरादून उम्र 29 वर्ष