हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में विज्ञान संकाय हेतु आईआईटी दिल्ली द्वारा वर्चुअल लैब आधारित एक कार्यशाला का सीधा प्रसारण किया गया। इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर चन्दन कुमार एवं जे० प्रसाद द्वारा वचुअल लैब की अवधारणा सहित उसकीइ कार्यप्रणाली, वर्चुअल प्रयोगशाला शिक्षण तथा विज्ञान विषयक अधिगम में इसका भविष्य में छात्र, छात्राओं, प्राध्यापकों के लिए महत्व की जानकारी के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी साझा की। इस कार्यशाला में नोडल वर्चुअल प्रयोगशाला डॉ० शंकर राम, वनस्पति विज्ञान प्रभारी डॉ प्रतिभा आर्य, भौतिक विज्ञान प्रभारी डॉ० नीतू पाण्डे, डॉ० सुधा राना, डॉ० निशा ढोंढियाल सहित विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राएं ने शिरकत की।