हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विकासखंड देवाल के अंतर्गत लोहाजंग -बांक मोटर सड़क पर विगत एक माह से यातायात के लिए बंद पड़ा हुआ हैं। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं। बांक गांव के ग्राम प्रधान दर्शन सिंह दानू ने बताया कि पिछले जुलाई माह में हुई अतिवृष्टि के कारण पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग के अधीन लोहाजंग -बांक मोटर सड़क करीब 25 मीटर सड़क यातायात के लिए बंद पड़ा हुआ हैं।
जिसके कारण गांव में कई गाड़ियां फंसी हुई हैं। बताया कि आने वाले दिनों में वेदनी बुग्याल में सप्तमी की जात के बाद यात्रा वापसी के तहत पहले पड़ाव बांक पहुंचेगी। किंतु सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगी। प्रधान ने बताया कि इस मोटर सड़क को खोलने के लिए पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग से मांग के बावजूद भी सड़क को खोलने की कार्रवाई शुरू नही की जा रही हैं। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया हैं।