रिपोर्ट – कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बायोटेक हाल में गत शनिवार 31 अगस्त 2024 को युवा सांसद तरुण सभा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप सिंह रावत ने शिरकत की और युवा संसद तरुण सभा को संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को संसदीय परंपरा की विधायी प्रक्रिया की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका है विधायक दलीप रावत ने कहा कि युवा ही देश की दशा और दिशा तय करता है। आगे बोलते हुए कहा कि राजनीति में नैतिक मूल्यों के लिए अध्यात्म और धर्म को जोड़कर राजनीति को और अधिक कल्याणकारी बना सकते हैं। विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ० विनोद कुमार अग्रवाल जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश संसद में सकारात्मक भूमिका की प्रतीक्षा कर रहा है इस दिशा में युवा संसद के समस्त छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रयास किया! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ० डी.एस. नेगी ने कहा कि युवा संसद तरुण सभा के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा संसद व तरुण सभा कार्यक्रम में संसदीय परंपराओं और प्रक्रियाओं का अद्वितीय चित्रण प्रस्तुत किया गया।आगे उन्होंने कहा कि राजनीतिक विज्ञान विभाग के बैनर तले युवा संसद, तरुण सभा कार्यक्रम ने बहुत ही खूबसूरती से दिखाया कि भारत का लोकतंत्र दुनिया में अपनी विशिष्टता के कारण विशेष पहचान रखता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ० मुरलीधर कुशवाहा ने छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह की कार्यक्रम युवा छात्र-छात्राओं को नीति निर्माण में भागीदार बनाते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा संसद, तरुण सभा के नोडल अधिकारी डॉ० अजीत सिंह ने बताया कि यह संसदीय पीठ वर्ष 1998 से निरंतर संचालित हो रही है। आगे कहा 2008 से युवा संसद के कार्यक्रम भारत में प्राथमिकता के आधार पर किए जा रहे हैं। युवा संसद के माध्यम से संसदीय प्रणाली के सिद्धांतों के बारे में जानकारी देने के प्रयास किया जा रहे हैं। इस दौरान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, कार्यवाहक लोकसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, उप प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, शिक्षा मंत्री, उर्जा मंत्री, वित्त मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री, अनुशासन मंत्री, महासचिव, सचिव, मार्शल, संसद सदस्य बने आदि छात्र व छात्राओं ने अपनी भूमिका का बखूबी निर्वाह किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल का परिचय कराया।
प्रश्न काल की शुरुआत करते हुए स्पीकर ने संसद सदस्यों को अपने-अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया। सदन में नेता प्रतिपक्ष ने प्राकृतिक आपदा पर प्रश्न करके सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। शून्य काल के दौरान युवा संसद में महाविद्यालय के ज्वलंत मुद्दों पर प्रतिपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिला। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से डॉ० ऐश्वर्या राणा एवं डॉ० संत कुमार ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से और बताया कि कर संसदीय कार्रवाई की विधाई प्रक्रिया प्रश्न कल शून्य काल चर्चा प्रस्ताव ध्यान आकर्षण प्रस्ताव, स्थगन प्रस्ताव, धन्यवाद प्रस्ताव, निंदा प्रस्ताव, विश्वास मत प्रस्ताव, फ्लोर टेस्ट आदि विषय में छात्रों को जानकारी दी गई। इस विशेष कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रोफेसर डॉ० बसंती कश्यप, प्रोफेसर डॉ० एम.डी. कुशवाहा प्रोफेसर डॉ० आर.एस. चौहान, डॉ० चंद्रप्रभा भारती, डॉ० पूनम गैरोला, प्रमोद नेगी, सुनील कुमार, शुभम शर्मा, राजेंद्र सिंह सहित सरकार शासन का चौथा स्तंभ पत्रकार बंधु मौजूद रहे।