रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। पिंडर घाटी की लाइफलाइन राष्ट्रीय राजमार्ग 109 कर्णप्रयाग-ग्वालदम-आल्मोडा के एक बार फिर से रविवार से शुरू हुई बारिश के कारण थराली बैंड,सोनला में करीब 12 घंटों तक अवरूद्ध रहा सोमवार को थराली बैंड के पास मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया किन्तु सोनला में कुछ देर मार्ग खुलने के बाद फिर से तेज बारिश के चलते मार्ग पर फिर से मार्ग अवरूद्ध हो गया था। जिसे खोलने के लिए बीआरओ ने दो मशीनें लगाई हुई हैं। इस बीच मार्ग के दोनों ओर गढ़वाल से कुमाऊं आने, जाने वाले सैकड़ों यात्री यहां पर फंसे रहें।भारी बारिश के चलते नंदा राजजात राजमार्ग थरली-देवाल-वांण भी करीब 12 घंटों तक किमी 10 ग्वालदम तिराहे एवं किमी 11 पूर्णा गांव के पास बंद रही। देवाल टैक्सी स्टैंड पर खड़ी एक कार पर पत्थरों के गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पिंडर घाटी की लाइफलाइन माने जाने वाली कर्णप्रयाग-ग्वालदम-आल्मोडा राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बारिश के कारण थराली बैंड एवं सोनला स्लाइड जोन में रविवार की देर रात यातायात के लिए अवरूद्ध हो गया हैं। थराली बैंड पर 8.30 तक खोल दिया गया। उसके बाद बीआरओ ने दो जेसीबी मशीनों को सोनला में सड़क खोलने में लगाई गई, घंटों मशक्कत के बाद सड़क को यातायात के लिए खोला किंतु कुछ देर यातायात संचालन के बाद फिर से मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया जिसकों खोलने के लिए दो जेसीबी मशीनों की मदद से दोपहर 1.30 बजे के करीब बीआरओ के द्वारा खोली जा सकी, जिससे सैकड़ों यात्रियों ने राहत की सांस ली। उधर थराली -देवाल-वांण राजमार्ग भी किमी 10 एवं 11 में करीब 12 घंटों तक बंद रही लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने बताया कि दो जेसीबी मशीनों की मदद से प्रातः काल इस राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया। हालांकि किमी 11 पूर्णा गांव के पास पालीभियोल में पहाड़ी से रूक-रूक कर पत्थर गिरने से प्रत्येक क्षण खतरा बना हुआ हैं। देवाल टैक्सी स्टैंड पर खड़ी एक कार पर देर रात पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण अध्यापक खिलाप सिंह दानू की कार क्षतिग्रस्त हो गई हैं।