रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग।
रुद्रप्रयाग: बीते दो दिन पहले ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी पर शराब माफियाओ द्वारा जान लेवा हमले की निंदा करते हुए रुद्रप्रयाग के समस्त पत्रकारों ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में सांकेतिक धरना देते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।जल्द से जल्द माफियाओं पर सख्त कानून कार्यवाही करने की मांग की है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में लगातार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया कर्मीयों पर हो रहे जान लेवा हमले,एंव उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं,ऐसे में शासन प्रशासन भी गम्भीर नहीं दिखाई दे रहा है,जिस कारण माफियाओं के हौसले बढ़ते जा रहे है। वहीं आज रुद्रप्रयाग में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चमोली के आह्वान पर समस्त पत्रकारों ने जिला कलेक्ट्रेट में सांकेतिक धरना देकर सरकार,पुलिस से अपराधी को सख्त से सख्त सजा देने की माँग उठाई,कहा कि आखिर सरकार ऋषिकेश के शराब माफिया को क्यो बचा रही है।सभी पत्रकारों ने अपनी अपनी बातें रखते हुए कहा कि उत्तराखंड में शराब माफिया, खनन माफिया इतने बेख़ौप हो चुके हैं कि वे उनके भ्र्ष्टाचार को उजागर करने वाले पत्रकारों सहित कई बार सरकारी कर्मचारियों पर भी जान लेवा हमला कर चुके हैं,मगर शासन प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर तमसा देख रहे हैं।कानून व्यवस्था पर भी गम्भीर सवाल उठ रहे हैं।जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने सांकेतिक धरना दे रहे पत्रकारों के बीच पहुँचकर मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन को लिया।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल सुन्द्रियाल,हरेन्द्र नेगी, बद्री नोटियाल,सत्यपाल नेगी, नरेश भट्ट,बीरेंद्र बर्त्वाल,भूपेंद्र भंडारी,अजय आनन्द नेगी,प्रवीण सेमवाल,पंकज नेगी,राम रतन पँवार,रोहित डिमरी,सतीश भट्ट,के अलावा स्थानीय महिलाओं सहित आदि लोग मौजूद रहे।