हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली/देवाल। विकासखंड देवाल में दो दिवसीय कौशलम् पाठ्याचार्य अभिमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस मे ब्लाक के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों के शैक्षणिक कार्यशाला बढ़ाने के उपाय सिखाएं जाएंगे। देवाल के खंड शिक्षा अधिकारी के सभागार में आयोजित दो दिवसीय कौशलम् पाठ्यचर्या आभिमुखीकरण कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एसपी बडोनी ने करते हुए कहा कि शिक्षा प्राप्त की कोई उम्र नही होती हैं।इस लिए जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है,सभी प्रधानाचार्यों, शिक्षकों को मन लगा कर जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। इस मौके पर कौशलम विकासखंड समन्वयक डॉ.कृपाल भंडारी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न शिक्षण कौशलों , पुराने कौशल,उद्यमशील मानसिकता एवं 21 वीं सदी के कौशलों के बारे में चर्चा परिचर्चा की जायेगी। इस मौके पर संदर्भदाता डॉ. हिमांशु पंत, दिनेश रावत, प्रधानाचार्य हरीश चंद्र, नरेंद्र बिष्ट, गोविंद राम, कविता मर्तोलिया, श्वेता बाफिला,अनुप जोशी, राजपाल राणा, कमलेश पांडे आदि ने विचार व्यक्त किए। इस प्रशिक्षण में विभिन्न स्कूल कालेजों के 50 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं।