हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विकासखंड देवाल के अंतर्गत पिलखड़ा ल्वाणी में 6 व 7 सितंबर को आयोजित होने वाले श्री नंदा उत्सव राजराजेश्वरी संस्कृति संरक्षण मेला की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया हैं।इस मेले में कुमाऊं एवं गढ़वाल के प्रसिद्ध लोक कलाकारों के साथ ही सांस्कृतिक टीमें भाग लेंगी। मेला समिति के अध्यक्ष महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि 18 वां सांस्कृतिक संरक्षण के तहत 6 सितंबर को प्रातः काल सिद्धपीठ राजराजेश्वरी के मंदिर पिलखड़ा में पूजा-अर्चना,यज्ञ,हवन किया जाएगा। इसके तहत मंदिर के सौंदर्य कर लिया गया हैं। उसी दिन देर सायं थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा एवं राज्य मंत्री उपाध्यक्ष जलागम परिषद उत्तराखंड रमेश गड़िया के द्वारा किया जाएगा। इसके तहत मंचन निर्माण एवं साज-सज्जा का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। इसके बाद रात्रिकालीन सांस्कृतिक संध्या के तहत स्थानीय महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों, स्कूल, कालेजों के अलावा गढ़वाल, कुमाऊं के प्रसिद्ध सांस्कृतिक टीमों एवं कलाकारों के साथ ही प्रसिद्ध जागर गायिका पम्मी नवल द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। द्वितीय दिवस 7 सितंबर को बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गौचर मुकेश नेगी प्रातः काल मेले के द्वितीय दिन का उद्घाटन करेंगे इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नंदा देवी की उत्सव डोली का स्वागत, विदाई एवं पुरस्कार वितरण के साथ ही मेले का समापन होगा।