ब्यूरो रिपोर्ट। आज दिनांक 05 सितम्बर को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी श्री नागेन्द्र दत्त रतूड़ी के अकस्मात निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की। नागेन्द्र दत्त जी मूलरूप से यमकेश्वर क्षेत्र जिला पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे। रतूड़ी सरल, मृदुभाषी, उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलनकारी, उत्तराखण्डी मूल निवासी पत्रकार एसोसिएशन के मा0 संरक्षक तथा प्रदेश स्तरीय मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार संघ के सक्रिय स्तम्भ थे। रतूड़ी जी ने शिक्षण कार्य के रूप मेँ भी अपनी सेवाएं प्रदान की साथ पृथक राज्य आंदोलन मेँ उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही समय समय पर शिक्षक जगत से लेकर क्षेत्र के विषयों को लेकर हमेशा जनजागरण किया करते थे।
आज श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्यतः जगमोहन सिंह नेगी , केशव उनियाल , प्रदीप कुकरेती , रामलाल खंडूड़ी , सुलोचना भट्ट , रामलाल खंडूड़ी , राधा तिवारी , विनोद असवाल , पुष्पलता सिलमाणा , तारा पाण्डे , मोहन थापा , सुबोधिनी भट्ट , यशोदा रावत , सतेन्द्र नौगाँई , अरुणा थपलियाल , सतेन्द्र भण्डारी , बीर सिंह रावत , सुमित थापा , देवेश्वरी नेगी , राजेश्वरी रावत , सुलोचना गुसाईं , राजेश पान्थरी , सरिता जुयाल , राकेश नौटियाल , चन्द्रकिरण राणा , गौरव खंडूड़ी , प्रेम सिंह नेगी , लक्ष्मी बिष्ट रामेश्वरी बिष्ट , शकुन्तला खंतवाल , शकुन्तला रावत , राकेश नौटियाल , सहेन्द्र बिष्ट , आमोद पैन्युली , चन्द्र किरण राणा , संजय पुण्डीर , भानु रावत , गौरव खंडूड़ी , प्रभात डण्डरियाल , वेदा कोठारी व गणेश डंगवाल आदि रहें