हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल।
विकासखंड देवाल के अंतर्गत पिलखड़ा ल्वाणी में दो दिवसीय श्री नंदा उत्सव राजराजेश्वरी संस्कृति संरक्षण मेला की पिलखड़ा मंदिर में पूजा-अर्चना, यज्ञ-हवन के साथ शुभारंभ हो गया हैं। 18 राजराजेश्वरी संस्कृति संरक्षण मेले के तहत शुक्रवार को दोपहर में नंदादेवी के मंदिर में सामुहिक पूजा अर्चना की गई।इस मौके पर गांव के देवी भक्तों ने बढ़-चढ़कर इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला से पूर्व आयोजन कमेटी के अध्यक्ष महावीर बिष्ट, ल्वाणी के प्रधान प्रद्युमन बिष्ट के नेतृत्व में नाथो सिंह,हयात सिंह, लक्ष्मण सिंह, रंजीत सिंह, महिपाल सिंह, त्रिलोक सिंह, खुशाल सिंह,मान सिंह,खड़क सिंह, नारायण सिंह,मदन बिष्ट, गोविंद सिंह,गजे सिंह,देवाल की पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट, हेमा देवी, रामेश्वरी देवी, विमला देवी,कमला देवी,दीपा देवी पुष्पा देवी, मुन्नी देवी, पंडित कांति बल्लभ कुनियाल, शंकर दत्त कुनियाल, राजेंद्र कुनियाल, कृष्णा कुनियाल , प्रमोद कुनियाल आदि ने इस यज्ञ-हवन में प्रतिभाग किया। कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभाग करने के लिए सांस्कृतिक दल एवं लोक गायक, गायिकाएं पहुंच गये हैं।