डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राज्य आपदा प्रतिवादन बल वाहिनी जौलीग्रांट के सेनानायक मणिकांत मिश्रा के स्थानांतरण पर समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनको भावभीनी विदाई दी। दरहसल, सेनानायक मणिकांत मिश्रा का स्थानांतरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के पद पर हो गया है। शुक्रवार को एसडीआरएफ वाहिनी जौलीग्रांट में सुक्ष्म विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने कहा एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने न केवल राज्य के भीतर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया। कहा कि एसडीआरएफ टीम तकनीकी और सामरिक दृष्टि से मजबूत है जिसने कई प्रमुख आपदा राहत अभियानों को सफलतापूर्वक संचालित किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एसडीआरएफ भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करता रहेगा और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगा। समारोह में उपसेनानायक विजेंद्र दत्त डोभाल ने कहा कि सेनानायक मिश्रा के कार्यकाल के दौरान एसडीआरएफ ने कई बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए सफलतापूर्वक आपदा राहत एवं रेस्क्यू कार्य किए है। इस मौके पर उपसेनानायक मिथलेश कुमार, सहायक सेनानायक श्याम दत्त नौटियाल, क्वार्टर मास्टर राजीव रावत आदि कर्मचारी रहे।