डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। गन्ना कृषक पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंध समिति के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए। मंगलवार को प्रबंध समिति के विभिन्न पदों के लिए सुबह 10 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जो दुपहर 3 बजे तक चली। इसके बाद मतगणना और चुनाव परिणाम घोषित किए गए। डोईवाला के सबसे पुराने शैक्षणिक विद्यालय की प्रबंधन समिति के प्रबंधक, अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सदस्य पद के लिए चुनाव हुए जबकि उपाध्यक्ष और सहायक प्रबंधक पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। प्रबंध समिति के चुनाव में कुल 156 मतदाता पंजीकृत थे। प्रबंधक पद पर तीन उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें मनोज नौटियाल को सर्वाधिक 143 वोट, संतोष कुमार को 07 और उम्मीद सिंह को तीन मत मिले। वहीं अध्यक्ष पद पर गुरदीप सिंह को 142 व संतोष कुमार को 09 वोट प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए तेजपाल सिंह को 141 व पवन कुमार को आठ वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर उम्मेद बोरा और सहायक प्रबंधक पद पर अब्दुल रज्जाक ने निर्विरोध जीत हासिल की। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार, एसडीएम योगेश मेहरा और तहसीलदार सोहन सिंह ने मतदान के दौरान मौका मुआयना किया। पर्यवेक्षक जसपाल सिंह नेगी की दिशा निर्देश में चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने बताया प्रबंधक पद पर मनोज नौटियाल, अध्यक्ष पद पर गुरदीप सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर तेजपाल सिंह निर्वाचित घोषित किए गए। इससे पहले सहायक प्रबंधक पद पर अब्दुल रज्जाक और उपाध्यक्ष पद पर उमेद बोरा निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए थे। सदस्य पदों पर ईश्वर चंद्र, रविंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, रूपचंद, सरजीत सिंह और अ0 वहीद निर्वाचित घोषित किए गए। नवनिर्वाचित प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा सभी को विश्वास में लेकर विद्यालय हित में काम किया जाएगा और विद्यालय की बेहतरीन में काम किया जाएगा। जीतने की खुशी में ढोल नगाड़ों के साथ मिठाइयां बांटकर सभी को बधाइयां दी। इस मौके पर गौरव सिंह, दरपान बोरा, ताजेंद्र सिंह, सागर मनवाल, सावन राठौर, सुरेंद्र खालसा, आरिफ अली, राहुल सैनी, गौरव मल्होत्रा, शुभम कंबोज आदि मौजूद रहे।