डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा बुधवार रात्रि को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बृहस्पतिवार को जनपद के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त शैक्षिक संस्थानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए थे। नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल द्वारा भारी बारिश की संभावना को देखते हुए बृहस्पतिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। डीएम बंसल द्वारा जिले के समस्त शासकीय, गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए थे।बृहस्पतिवार को पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही।डोईवाला विकासखंड अंतर्गत दुधली मार्ग पर स्थित एक निजी स्कूल डीएम साहब के निर्देश के बावजूद भी खुला रहा। नन्हे मुन्ने बच्चों की जान के साथ खिलवाड किया गया। गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना या कोई अनहोनी हो नही हुई। स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। हालांकि, स्कूल के मुख्य गेट पर छुट्टी का नोटिस चस्पा था लेकिन विद्यालय के भीतर नन्हे मुन्ने बच्चे परीक्षा दे रहे थे। छात्र अभिभावक दिनेश सिंह ने बताया कि स्कूल में परीक्षाएं चल रही है। जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद भी स्कूल में अवकाश घोषित नहीं किया गया। स्कूल संचालक निशांत शाह ने बताया की अवकाश का नोटिस बुधवार रात्रि को देर से आया था। स्कूल के बाहर छुट्टी का नोटिस चस्पा किया गया था। अभिभावक बच्चों को स्कूल छोड़ कर चले गए थे। परीक्षा शुरू हो गई थी। लेकिन तत्काल परीक्षा रद्द कर बच्चों को स्कूल वाहन से सुरक्षित घर पहुंचाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी धनबीर सिंह बिष्ट ने बताया की दुधली मार्ग पर सिमलस ग्रांट में एक निजी स्कूल खुला था। स्कूल संचालक ने बताया की आदेश देरी से मिले। सुबह दस बजे तक सभी बच्चों को उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया था। उन्होंने सभी लोगों को आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।