हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। बधाण की राजराजेश्वरी नंदा भगवती की उत्सव डोली वापसी के चौथे पड़ाव बेराधार पहुंच गई है। शनिवार को यात्रा थराली ब्लाक के गोठिंड़ा गांव रात्रि प्रवास के लिए पहुंचेगी। नंद सिद्धपीठ कुरूड़ से चली नंदादेवी राजराजेश्वरी भगवती की लोकजात यात्रा 23 वें पड़ाव एवं वेदनी से वापसी के चौथे पड़ाव बेराधार पहुंच गई है, शुक्रवार को नंदादेवी की उत्सव डोली उलंग्रा से 10.30बेराधार के लिए रवाना हुई इससे पहले उलंग्रा में प्रधान अंशी देवी, पूर्व प्रधान हरीश राम,पुष्कर सिंह फर्स्वाण, गंगा दत्त कुनियाल,प्राणी दत्त,मेहरवान सिंह फर्स्वाण, खीमानंद खुनियांव,उमेद सिंह बोरा,रतन सिंह परिहार, दलीप सिंह,भुपाल सिंह परिहार, आनंद फर्स्वाण, ममंद अध्यक्ष सुमन देवी,दीपा देवी, भागीरथी देवी, कस्तूरबा देवी आदि के नेतृत्व में नंदादेवी की पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी। इसके बाद यात्रा दोपहर के भोजन के लिए हाट कल्याणी गांव पहुंची यहां पर ग्राम प्रधान मनोज मिश्रा, महिपाल सिंह, हीरा सिंह रावत, प्रकाश मिश्रा पुष्कर सिंह बिष्ट, भैरव दत्त मिश्रा आदि के नेतृत्व में उत्साह डोली का भव्य रूप से स्वागत किया गया। भोजन के बाद यात्रा अटठू गांव पहुंची जहां पर देवाल के भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, हरीश मिश्रा,भोला दत्त मिश्रा, नवीन मिश्रा, कैलाश मिश्रा, ललित मिश्रा,गुड्डू मिश्रा,चंद्रा मिश्रा, सुनीता मिश्रा,गीता भट्ट,हेमा मिश्रा,चंपा मिश्रा आदि के नेतृत्व में उत्सव डोली का भव्य रूप से स्वागत करते हुए यहां देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद देर सायं उत्सव डोली बेराधार गांव रात्रि प्रवास पर पहुंच गई। इस दौरान यात्रा मार्ग में कुरूड़ बधाण नंदादेवी समिति के अध्यक्ष नरेश गौड़, पूर्व अध्यक्ष मंशाराम गौड़, योगेश गौड़, किशोर गौड़,सुनील गौड़, कन्हैया प्रासद गौड़, भवानी दत्त, गुड्डू गौड़,कालीका प्रसाद गौड़,लक्ष्मी प्रसाद गौड़ आदि ने नंदा भक्तों की पूजाएं सम्पन्न करवाईं। शनिवार को उत्सव डोली बेराधार से थराली विकास खंड के टुंडरी होते हुए रात्रि प्रवास पर गोठिंड़ा गांव पहुंचेगी।