हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण पिंडर नदी का पानी नगर पंचायत थराली के आवासीय मकानों में घुसने के कारण पूरे थराली में दहशियत छाई हुई हैं। अभी भी बुग्यालों बारिश होने के कारण जलस्तर बढ़ने का खतना बना हुआ हैं। गुरुवार की देर सायं से अचानक पिंडर नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाने के बाद नदी का पानी आबादी क्षेत्र में घुस गया था जिस कारण मुख्य बाजार थराली एवं मस्जिद मार्केट के नागरिकों को रतजगा हो कर रात गुजारने पड़ी थी। पुलिस, प्रशासन भी नदी के नजदीक रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने में जुटा रहा किन्तु सुबह नदी का पानी कुछ उतर गया था। किंतु शुक्रवार की सुबह फिर से तेज बारिश होने के कारण दोपहर बाद नदी का जलस्तर फिर से बढ़ गया।नदी का पानी रामलीला मैदान, शिशु मंदिर, जिला पंचायत भवन, पिंडर पब्लिक स्कूल,बेतालेश्व मंदिर सहित नदी के नजदीक आवासीय मकानों में घुस गया हैं, नदी का पानी भवनों में घुसने के कारण शिक्षण संस्थानों, व्यापारियों को अच्छा खासा नुकसान हुआ हैं। नदी के बढ़े पानी के कारण थराली में अफरातफरी मची हुई हैं। हालांकि 4.30 बजे से निचले क्षेत्रों में बारिश बंद हो गई हैं। किंतु बुग्यालों में समाचार लिखे जाने तक बारिश जारी हैं। जिससे नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ हैं। आशंका जताई जा रही हैं कि फिर से बारिश हुई तो नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है, जोकि नुकसान पहुंचा सकता हैं, पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की हैं। सभी की नजरें नदी बनी हुई हैं।