डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर के केशवपुरी स्थित दशहरा मेला ग्राउंड के सौंदर्यीकरण के लिए 97 लाख 36 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत करने पर पात्र दशहरा मेला कमेटी डोईवाला के पदाधिकारियों ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का आभार प्रकट करते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कमेटी अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद लोधी ने कहा कि करीब 30 वर्षों से इस ग्राउंड में दशहरे मेले का आयोजन होता आया है। ग्राउंड के समुचित रखरखाव न होने से दयनीय स्थिति में था। इसके सौदर्यीकरण के लिए वित्तीय स्वीकृति देने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। महामंत्री राजेंद्र वर्मा ने कहा कि दशहरा मेला ग्राउंड के सौदर्यीकरण में फुट ट्रेक बनने से आमजन को वाकिंग के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। साथ ही इसकी बाउंड्रीवाल ऊंची और रेलिंग लगने से इसकी सुरक्षा बनी रही।कहा कि ग्राउंड की भूमि को समतल करने से यह जगह खेल उपयोगी हो सकेगी। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, गौरव मल्होत्रा, उपाध्यक्ष दामन बाली, हरिश्चंद्र वर्मा, भारत गुप्ता, विमला वर्मा आदि मौजूद थे।