रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/ रुद्रप्रयाग।
रुद्रप्रयाग– जनपद रुद्रप्रयाग के लिए एक दुःखद समाचार सामने आया जब जम्मू कश्मीर की सीमा पर तैनात रुद्रप्रयाग के जवाड़ी भरदार निवासी प्रमोद डबराल देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गये। सैनिक के शहीद होने की खबर मिलते ही उनके परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। साथ ही लोगों की आँखे नमः हो गई। बताते चलें कि गढ़वाल राइफल्स की 2nd बटालियन में तैनात उत्तराखण्ड जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत जवाडी भरदार के निवासी प्रमोद डबराल जो कि वर्तमान में जम्मू कश्मीर के तंगधार सीमा पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए।आज शहीद प्रमोद डबराल के पार्थिव शरीर को उनके गाँव से पैतृक घाट तक सैन्य सम्मान सहित जनप्रतिनिधियों एंव सैकड़ों लोगों की नमः आँखों के बीच अन्तिम विदाई दी गई। शहीद के अन्तिम संस्कार में उनके पैतृक घाट पर उमड़े जन सैलाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद महेन्द्र भट्ट व रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी,भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार,जखोली के ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल सहित बड़ी संख्या में पहुँचे लोगों ने भी शहीद को अन्तिम सलामी व श्रद्धांजलि दी।