डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। प्रदेश के विद्यालय में नवाचार और छात्रा छात्राओं मे डिजाइन थिंकिंग को विकसित करने के लिए राज्य सरकार और राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं द्वारा एक परियोजना का संचालन किया जाएगा। इस परियोजना को धरातल पर लाने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के द्वारा एक बीस सदस्य समिति का गठन किया गया है। समिति में देश कि विभिन्न संस्थानों के शिक्षक, छात्राएं, भारतीय प्रबंधन संस्थान के लोग, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त वैज्ञानिक और समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोग शामिल हैं। समिति में डोईवाला निवासी जतिन सिंह चौहान का नाम भी शामिल है। वर्तमान समय में उनके द्वारा बच्चो के समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय स्कूल इनोवेशन क्लब भारत, स्पोर्ट्स अकादमी और प्रताप टीएनआई इंस्टीट्यूट की शिक्षण संस्थाओं का संचालन कर रहे हैं। इस विशेषज्ञ समिति के लिए उत्तराखंड सरकार ने उनको नामित किया हैं। जतिन चौहान ने कहा कि उनका उद्देश्य देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने है। इस विशेषज्ञ समिति का मुख्य कार्य शोध, विचार विमर्श, अध्यन कर और धरातल पर चीज़ों को समझ कर, स्कूलों में नवप्रवर्तन और बच्चों के भीतर डिजाइन थिंकिंग के विकास को विकसित करना और इस महत्त्वपूर्ण परियोजना को धरातल पर लाना होगा। यदि यह परियोजना राज्य के सभी विद्यालय में धरातल पर कार्य करेगी तो उत्तराखंडदेश के अग्रणी शिक्षा मॉडल वाले राज्यो में से एक होगा।
उपलब्धियां : नवाचार और विज्ञान के क्षेत्र में जतिन सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर इंस्पायर अवार्ड जीता हैं। नवाचार और विज्ञान के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए उन्हें जापान विज्ञान एजेंसी द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है। उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधत्व भी किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय साइंस एलुमनी मीट में उत्तराखंड से एकमात्र नवपर्तक थे।