हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। पिछले 2 दिनों से विकासखंड देवाल की जनता को बिन बिजली अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा हैं। बिजली ठप होने के कारण तमाम बिजली चालित उपकरण बंद हो गये हैं। लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए भी दर,दर भटकना पड़ रहा हैं। गुरुवार की देर रात 48 घंटों की भारी बारिश के बाद नंदादेवी राजजात राजमार्ग थराली -देवाल-वांण के किलोमीटर 5 चेपड़ो के पास दो चीड़ के पेड़ों के गिरने से थराली से नंदकेशरी देवाल 33 केवी बिजली घर को जाने वाली 33 केवी बिजली लाइन के 5 स्पान क्षतिग्रस्त हो गए थे। ऊर्जा निगम के एसडीओ अतुल कुमार ने बताया कि यहां पर तों शनिवार को ही लाइन ठीक कर ली गई हैं । परंतु इससे पहले बैनोली गांव के पास भी पेड़ों के गिरने से 33 केवी बिजली लाइन को भारी क्षति पहुंची हैं। यहां पर पिंडर नदी को आरपार करने वाली बिजली लाइन को खींचने में सबसे अधिक दिक्कत आ रही हैं। लाइन ठीक करने के लिए रविवार तड़के ही टीमों को भेज दिया गया हैं। उन्होंने आज दोपहर तक बिजली आपूर्ति बहाल करने की आशा जताई है। 45 घंटों से अधिक समय से बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण देवाल क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों के तमाम बिजली चालित उपकरण बंद हो कर रह गए हैं।