डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। देहरादून जनपद के थानों स्थित लेखक गांव में 23 से 27 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय कला, साहित्य एवं संस्कृति महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महोत्सव की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें विभिन्न शिक्षाविद, साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। डॉ निशंक ने बैठक के दौरान बताया कि यह महोत्सव हिंदी भाषा के वैश्विक प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को उजागर करेगा। महोत्सव का विभिन्न प्रदर्शनियों के साथ किया जाएगा। जहां नवोदित हिंदी और स्थानीय भाषाओं के लेखकों की पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार महोत्सव में 65 देशों के प्रवासी साहित्यकार शामिल होंगे और 60 साहित्यकार ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। इस महोत्सव में 40 से 50 विदेशी छात्र भी भाग लेंगे। जो हिंदी भाषा के ब्रांड एंबेसडर के रूप में अपने-अपने देशों में हिंदी का प्रचार-प्रसार करेंगे। इस दौरान पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ सविता मोहन, डॉ केएल तलवाड़, डॉ बीना बैंजवाल, डॉ सुशील उपाध्याय, बैचेन कंडियाल, बालकृष्ण चमोली, डॉ सुप्रिया रतूड़ी, पूजा पोखरियाल, अमित पोखरियाल, आशना नेगी आदि उपस्थित थे।