रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : आपको यह खबर पढ़कर हैरानी होगी कि मानसून सीजन के दौरान भी ग्रामीण जनता और उनके मवेशी पानी के बिना तरस रहे हैं, हम आपको यह खबर जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के अंर्तगत ग्राम पंचायत मदोला के ग्रामीणों को तीन दिनों से पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है,
सड़क निर्माण सुधारीकरण के मलवे से जल स्रोत से लेकर पूरी पाईप लाइन छतिग्रस्त हो चुकी है। बताते चलें कि रुद्रप्रयाग क्षेत्र के चोपड़ा-गढीधार सड़क पर इन दिनों सड़क सुधारीकरण का कार्य चल रहा है मगर ठेकेदार द्वारा सड़क का सारा मलवा व पत्थर पहाड़ी से नीचे गिराया जा रहा है जिस कारण मदोला गाँव के एक मात्र पेयजल स्रोत पर बना टैंक एंव पाईप लाइन बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है, बीते 36 घण्टो से ग्रामीण सहित मवेशी पीने के पानी को तरस रहे हैं।आज ग्रामीणों ने विभागों की उदासीनता से नाराज होकर स्वयं मिलकर छतिग्रस्त जल स्रोत एंव पाइप लाइन पर कठिन परिश्रम करते हुए बड़े बड़े बोल्डरों व मलवे को हटाकर वैकल्पिक जुगाड़ करते हुए पानी को जोड़ा है। ग्रामीणों कहा कहना है कि पेयजल स्रोत पर स्थानीय लोक ठेकेदारों को काम न दिया जाए, स्थानीय ठेकेदार हमेशा खराब गुणवत्ता करके सरकार व विभाग को चुना लगाकर चलते जाते हैं।अगर जल्द ही यहाँ पर सही तरीके से निर्माण कार्य नहीं किया गया तो आने वाली हर बारिश में यह ग्रामीणों के लिए परेशानी के साथ बड़ा नासूर बनता रहेगा। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए PMGSY विभाग सहित जल संस्थान रुद्रप्रयाग से माँग की है कि जल्द से जल्द गाँव के छतिग्रस्त पेयजल स्रोत व पाइप लाइन को ठीक किया जाये, वरना शीघ्र ही ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय में अपनी माँग को लेकर धरने पर बैठेगें। वहीं जब हमने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से मामले के बारे में सम्पर्क किया तो उन्होंने जल्द ही छतिग्रस्त स्रोत को ठीक कराने की बात कही है।इस अवसर पर पूर्व प्रधान बीरेन्द्र सिह नेगी,भगत सिंह,नागेन्द्र सिह,नीरज सिह,राजेन्द्र सिंह,देव दर्शन सिह,पेयजल फिटर सुनील लाल,लखपत कोहली,दिनेश लाल,गजेंद्र लाल,सन्तोष कुमार,शरत लाल,दीपक कुमार,महेश लाल,अमिल कोहली,उमेद सिह,गुलशन लाल, अरुण कोहली,सहित अन्य लोगों मौजूद रहे। क्या कह रहे हैं ग्रामीण सुने– 👇