जोशीमठ/चमोली। जनपद चमोली का सुदूरवर्ती गांव डुमक कलगोठ एक लंबे समय से गांव में सड़क की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे है पिछले दिनों लगभग 40 दिनों से भी अधिक दिनों तक आंदोलन गांव में किया गया
जिसमें हल्ला बोल पदयात्रा जिला मुख्यालय घेराव की कार्यवाही भी की गई नेताओं ने आश्वासन भी दिए किंतु सड़क का काम शुरू नहीं हो पाया विधानसभा लोकसभा चुनाव में एक दिन के लिए सड़क का काम शुरू हुआ जैसे ही लोकसभा के वोट लोग डालने लगे काम बंद हो गया इन सब परिस्थितियों को देखते हुए ग्राम संघर्ष समिति डुमक के ग्रामीणों ने 1 अगस्त 2024 से क्रमिक धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया ।डुमक गांव में पिछले 52 दिनों से सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं ऐसा नहीं है कि लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात पूर्व में नहीं की हो कई बार मुख्यमंत्री से स्थानीय ग्रामीणों की मुलाकात हो चुकी है किंतु उत्तराखंड के अधिकारी लोग नेताओं को भी खूब घूमना जानते हैं और मुद्दों की जलेबी बना देते हैं इस तरह से सड़क का काम शुरू नहीं हो पाया हैं ग्रामीण उग्र आंदोलन की ओर है एक तरफ जहां ग्रामीणों ने सचिवालय में जाकर उत्तराखंड ग्रामीण विकास विभाग के सचिवों एवं उत्तराखंड के मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से भेंटकर सड़क को शीघ्र निर्माण करने की मांग रखी है। वही जिला स्तर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिशासी अभियंताओं के द्वारा इस सड़क को लगातार भटकाया जा रहा है क्योंकि इस सड़क का पैसा पहले ही बिना सड़क निर्माण के खर्च किया जा चुका है अब इस तरह से प्रयास किया जा रहा है कि जिससे कि भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी बचाये जा सके इस मामले की जानकारी सरकार के लोगों को भी है इस संबंध में राजेंद्र सिंह भंडारी ग्राम संघर्ष समिति डुमक के अध्यक्ष कहते हैं कि हम लोग लगातार संपर्क कर रहे हैं और वार्ता कर रहे हैं उसके बाद भी सड़क को बनाने का प्रयास प्रशासन नहीं कर रहा है आज सचिवालय में उत्तराखंड की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ग्रामीणों ने ज्ञापन दे करके कड़ी चेतावनी दी है कि यदि सरकार के द्वारा सड़क का काम शुरू नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। एक और जहां आज डुमक गांव में युवा नेता अंकी भंडारी की अध्यक्षता में आंदोलन तीव्र किया गया जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गये बड़ी संख्या में ग्रामीण धरना प्रदर्शन में बैठे रहे वहीं दूसरी ओर समाजसेवी प्रेम सिंह सनवाल, राजेंद्र सिंह भंडारी, लक्ष्मण सिंह सनवाल आदि लोगों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर शीघ्र सड़क निर्माण करने की मांग रखी।