हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल।
विकासखंड देवाल के अंतर्गत बमणबेरा गांव में स्थित हिम ज्योति गौ सदन का देवाल के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जीसी मंदोलिया ने पशुपालन विभाग की टीम के साथ निरीक्षण करते हुए गाय,बैलों का टीकाकरण किया। पशुपालन विभाग की टीम ने हिम ज्योति गौ सदन बमणबेरा का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सदन के संस्थापक भानु कुनिया से जरूरी जानकारियां प्राप्त की, संस्थापक कुनियाल ने बताया कि वर्तमान में इस सदन में 230 गौवंशीय पशु को आश्रय दिया गया हैं।इस दौरान टीम ने संस्थापक को पशुओं की देखभाल, उनके नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने, टीकाकरण की जानकारी दी।इस मौके पर टीम ने गौवंशीय पशुओं का टीकाकरण भी किया। इस मौके पर पशुधन प्रसार अधिकारी गंगा जुयाल, क्षेत्रीय पशु प्रसार अधिकारी विनोद कुनियाल मौजूद थे।