हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विधायक थराली भूपाल राम टम्टा ने थराली विकास खंड के नौ नवयुवक मंगल दलों को क्रिकेट किटों का वितरण किया।इस मौके पर विधायक ने क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की अपील कर क्षेत्र, राज्य एवं देश का नाम रोशन करने की अपील की।युवाओं को खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की अपील कर क्षेत्र, राज्य एवं देश का नाम रोशन करने की अपील की। थराली ब्लाक सभागार में आयोजित खेल किटों के वितरण करने के तहत एक समारोह आयोजित किया गया।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने क्षेत्र की नौ युवक मंगल दलों को क्रिकेट किटों का वितरण किया।इस मौके पर समारोह में मौजूद युवक, युवतियों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि खेलकूदों में भी वें लोग अपना भविष्य बना सकते हैं। विधायक ने कहा कि उन्हें खुशी है कि लगातार थराली विधानसभा क्षेत्र के युवक-युवतियां तमाम प्रतियोगिताओं में देशभर में अपना लोहा मनवा रहे हैं। जिस पर उन्हें गर्व हैं।विधायक ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से थराली विधानसभा क्षेत्र के चारों विकास खंडों में खेल मैदान की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण में विधानसभा क्षेत्र के 150 युमंदो को खेल किट उपलब्ध करायें जाएंगे दूसरी चरण में सभी पंजीकृत दलों को वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही महिला मंगल दलों को भी सामग्री वितरित की जाएगी। उन्होंने उत्साही खेल प्रतिभाओं को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इनका लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर थराली के खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी ने विधायक निधि से युवक मंगल दलों को खेल सामग्री वितरण करवाने पर विधायक टम्टा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के कर्मठ युवक मंगल दलों को आनेवाले दिनों में और सामग्री वितरित की जाएगी।साथ ही महिला मंगल दलों को भी सामग्री वितरित की जाएगी।इस अवसर पर थराली भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, महामंत्री अनिल देवराड़ी, महिपाल सिंह भंडारी, विधायक प्रतिनिधि मोहन सोलवासी,जय सिंह बिष्ट,भास्कर पांडे, प्रदीप जोशी,संजय जोशी, सहायक खंड विकास अधिकारी प्रकाश जोशी,युवा कल्याण अधिकारी सुशील कुमार आदि की मौजूदगी में किटों का वितरण किया गया।