डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के मनोविज्ञान विभाग की छात्रा कुमारी लक्ष्मी नेगी ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की परीक्षा में विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बता दे की इस वर्ष छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर की नैदानिक मनोविज्ञान की परीक्षा भी पास की है, जिसमें मात्र 8 सीटें थीं। इस आधार पर छात्रा ने स्वामी राम हिमालय विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में प्रवेश पाया है। कार्यक्रम रिहेबिलिटेशन काउन्सिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। विभाग प्रभारी डॉ वल्लरी कुकरेती, डॉ वंदना गौड़, डॉ पूनम पाण्डे ने छात्रा के चयन पर हर्ष जताया तथा विभाग के लिए उपलब्धि बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।