हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल। फार्मासिस्ट डे, अंत्योदय दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा के तहत न्याय पंचायत मुंदोली के अंतर्गत पर्यटन स्थल लोहाजंग में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर सफाई अभियान चलाया गया। बुधवार को फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर लोहाजंग जिला पंचायत भवन में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विकासखंड स्तर से गठित नोडल अधिकारी सहायक समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह ने उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य शिविर में भाग लेने वाले चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का स्वागत करते हुए कहा कि ग्रामीणों का बेहतरीन तरीका से स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित औषधियों का वितरण करेंगे।इस मौके पर पीएचसी देवाल का डॉ.रिचा परिहार,डॉ.मनन जुयाल, फार्मासिस्ट दिनेश शर्मा,एसटीओ पंकज जोशी,सीएचओ निर्मला, पूजा दत्ताल ,दीक्षा, लैब टेक्नीशियन धीरज रावत,आशा कोऑर्डिनेटर गंगोत्री देवी, एएनएम कविता, आशा, लीला देवी, कमला देवी, खिल्ली देवी, लता देवी, राधा देवी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा मुंदोली की डॉ.नंदिनी शाह, फार्मासिस्ट मुकेश राणा, सहायक दिनेश आर्य ने शिविर में रोगियों की जरूरी जांचें कर दवाओं का वितरण किया।इस शिविर में 270 लोगों की जांच कर 195 रोगियों को दवाओं का वितरण किया। इस मौके पर विकासखंड कार्यालय देवाल के कर्मी संजीव ,भूपेंद्र बिष्ट,अमर सिंह, संदीप कुमार आदि ने शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई। जबकि शिविर में जेष्ठ उप प्रमुख संगीता देवी, ग्राम प्रधान सुया रेखा देवी, हरनी खड़क राम ,सामाजिक कार्यकर्ता दर्शन दानू ,नंदन सिंह,प्रकाश उनियाल आदि मौजूद रहे।इस दौरान स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। स्वास्थ्य शिविर के दौरान ही स्वच्छता पखवाड़े के तहत पूर्वी पिंडर रेंज देवाल के रेंज अधिकारी हरीश थपलियाल के नेतृत्व में लोहाजंग बाजार क्षेत्र, भगवती मंदिर, जिला पंचायत परिसर आदि स्थानों पर सफाई अभियान चला कर ग्रामीणों को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रख कर निरोगी रहने का संदेश दिया।इस मौके पर देवाल के सहायक समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह, भूपेंद्र बिष्ट, संजीव कठैत, संदीप कुमार,अनुभाग अधिकारी केदार पुरोहित,वन आरक्षी विनोद सिंह, दीपक सिंह,वन कर्मी ज्वाला प्रसाद,भारत सिंह, खड़क सिंह,कुलिंग के प्रधान हुकम सिंह बिष्ट,पंकज राणा, राजेंद्र पंवार,नंदन सिंह, देव बिष्ट,कमल दानू, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, लक्ष्मण राणा, राजेंद्र प्रसाद आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।