रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग।
रूद्रप्रयाग: पुलिस को मिला अवैध शराब का जखीरा,आज कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित 01 अभियुक्त जयवीर सिंह पुत्र सते सिंह निवासी ग्राम ललूड़ी तहसील जखोली थाना रुद्रप्रयाग जिला रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर *मुoअ०सं० 43/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम* पंजीकृत किया गया तथा बरामद वाहन यूके 07X 4027 वैगन आर कार को सीज किया गया।
*पुलिस टीम*
1.SI ललित मोहन भट्ट
2 Add si कृष्ण कुमार शर्मा
3.Hc अतुल लिंगवाल