हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। पिछले चार माह से क्षतिग्रस्त थराली -सूना-पैनगढ़ मोटर सड़क को खोलें जाने की कार्रवाई शुरू किए जाने के थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने लोनिवि थराली एवं एनपीसीसी को निर्देश देते हुए विभागीय उच्चाधिकारियों से मोबाइल पर वार्ता की। इस वर्ष जून माह में प्राणमती नदी में आई बाढ के कारण जहां पिछले साल लोनिवि थराली के द्वारा बनाया, लकड़ी का अस्थाई पुल बह गया था।साथ ही पैनगढ़ तक कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी।इस सड़क को अबतक भी यातायात के लिए नही खोला जा सका है।जिस पर गुरुवार को थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने लोनिवि थराली, एनपीसीसी एवं ग्रामीणों के साथ प्राणमती में जा कर स्थिति का जायजा लिया।इस दौरान विधायक ने प्राणमती नदी पर लोनिवि थराली से लकड़ी का अस्थाई मोटर पुल बनाने एवं एनपीसीसी से थराली तक सड़क पर मलवां हटाने के लिए मशीनें भेजी।इस दौरान थराली गांव,सूना गांव के ग्रामीण ने एनपीसीसी से सड़क खोलने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए एनपीसीसी के मनैजर का सांकेतिक घिराव किया।इस मौके पर लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता, सहायक अभियंता जेके टम्टा, एनपीसीसी के मनैजर नरेंद्र तोमकियाल के अलावा थराली के मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, महामंत्री अनिल देवराड़ी, महिपाल भंडारी,थराली गांव के पूर्व प्रधान मोहन बहुगुणा,सूना के प्रधान कैलाश देवराड़ी,प्रदीप जोशी,खिमानंद खंडूड़ी,गंगा सिंह बिष्ट, कुंवर सिंह रावत,माल दत्त बहुगुणा आदि मौजूद थे।