कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री व समाजसेवी शुभम रावत ने पौड़ी जनपद उरेडा के पोखड़ा ब्लॉक के अन्तर्गत विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल से मुलाकात करते हुए विभिन्न जन समस्याओं के निराकरण हेतु एक प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि उरेडा के पोखड़ा ब्लॉक, तहसील चौबट्टाखाल, जिला पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत ग्राम हरकोट तल्ला व ग्राम हरकोट मल्ला, बोरगांव, दूंगा, बस्यूर मझंगाव, मयलगांव में आज तक किसी भी विभाग के माध्यम से किसी प्रकार की लाईट नहीं लगायी गयी है जिस कारण लम्बे समय से इन ग्रामों में रात्रि के समय अधिक अंधेरा रहने के कारण वन्यजीव व बाघ के हमले की घटना बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में इन गांवों में एक व्यक्ति व लगभग तीन से चार पशुओं को बाघ ने अपना निवाला बनाया है लाइट न होने के कारण जनता को विशेष रूप से दिक्कतों व भय का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विशेष आग्रह करते हुए जिलाधिकारी गढ़वाल से कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम सभाओं के अंदर में मुख्य स्थानों पर सोलर लाइट लगाई जाए, ताकि रात्रि के घुप अंधेरे में वन्यजीवों के भय से स्थानीय जनता को भय से निजात मिल सके। क्योंकि रात्रि में लाइट न होने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। समाजसेवी श्री रावत ने बताया कि, क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के अलावा जनपद के अंदर जितने भी लोग बाहरी प्रदेशों से आकर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापार करने आ रहे हैं उनका पूर्ण रूप से सत्यापन व आईडी की जांच होने के बाद ही उनको व्यापार करने दिया जाए। क्योंकि वह जनता को खाद्यान्न सामग्री से लेकर कई वस्तुओं को सीधे आम जनमानस तक पहुंचा रहे हैं। जो जनहित में ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई भी कहीं भी व्यापार कर सकता है, बसर्ते वह प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए कार्य करें, जिसमें सभी की सुरक्षा निहित है। कहा बीते वर्षों में आई आपदा की मार झेल रहे लोगों को उनका मुआवजा शीघ्रातिशीघ्र दिलवाने की मांग की। इन सभी मांगों को लेकर पूर्ण करने के लिए जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया।