डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के देहरादून (परवादून) का जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह बॉबी को नियुक्त किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रकोष्ठ राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल व प्रदेश संयोजक ललित फर्स्वाण की संस्तुति पर रंजीत सिंह बॉबी को देहरादून (परवादून) का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि पूरी लगन व निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य करूंगा। बॉबी को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर कांग्रेस जिलाध्यक मोहित उनियाल, पीसीसी सदस्य गौरव सिंह, जसवंत सिंह, बलविंदर सिंह, राहुल मनवाल, सार्थक, गुरविंदर आदि ने खुशी व्यक्ति है।