डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत नगर कांग्रेस कमेटी डोईवाला की एक अहम बैठक आयोजित की गई। जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस जनों को वार्ड प्रभारी नियुक्त किया गया। शुक्रवार को देहरादून रोड़ स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने बताया की नगर पालिका चुनाव के लिए कुल आठ वार्ड प्रभारी नियुक्त किये हैं। इनमें गौरव मल्होत्रा को वार्ड संख्या 01 व 20, राजवीर खत्री को वार्ड संख्या तीन व पांच, सागर मनवाल को वार्ड सात, आठ व नौ, जितेंद्र कुमार को वार्ड 11 व 12, उमेद बोरा को वार्ड संख्या 13, 15 व 18, सुनील बर्मन को 19 व 14, हाजी अमर हसन को 16, 17 व 02 और मुकेश प्रसाद को वार्ड संख्या छह, चार व दस का वार्ड प्रभारी बनाया है। बैठक में जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, राहुल सैनी, आरिफ अली, स्वतंत्र बिष्ट, राहुल आर्य आदि मौजूद थे।