गोपेश्वर/ चमोली। सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम शुरू करने के लिए डुमक गांव के ग्रामीण 18 दिनों से जिला मुख्यालय गोपेश्वर में धरना प्रदर्शन आमण अनसन आज भी जारी रहा हैं अनशन पर 65 वर्षीय कुंवर सिंह 6 दिनों से धरने पर डटे हुए हैं वह कहते हैं कि मेरे प्राण चले जाए मेरे गांव में सड़क पहुंचनी चाहिए जीवन भर अविवाहित रहे हैं और अपने गांव के लिए सड़क के लिए संघर्ष कर रहे हैं 24 किलोमीटर पैदल चलकर जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे और धरना पर डटे हुए हैं उनका स्वास्थ्य में हल्की गिरावट देखी गई है इसके अलावा इसी गांव के आनंद सिंह का स्वास्थ्य काफी गिर गया है आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें धरना स्थल से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया और कुछ समय के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है उनकी जगह पर सोवन सिंह नेगी अनशन पर बैठ गए हैं। आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग पी एम जी एस वाई के अधिकारी मोटर रोड़ के एलाइनमेंट देखने के लिए अपने लावा लश्कर के साथ डुमक कलगोठ गांव पहुंच गए हैं वहां पर मोटर रोड़ की वस्तु स्थिति देखेंगे और जो वर्तमान में एलाइनमेंट किया गया है उसका निरीक्षण करेंगे उनके साथ पी एम जी एस वाई के अधिशासी अभियंता प्रमोद गगाडी भी उनके साथ हैं इस टीम में ग्राम संघर्ष समिति डुमक के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी लक्ष्मण सिंह सनवाल सम्मिलित हैं। मुख्य अभियंता के द्वारा हेलंग उर्गम मोटर मार्ग, हेलंग डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,भर्की भेंटा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की मोटर मार्ग पर वनने वाले पुलो का भी निरीक्षण किया समर्थन देने के लिए देवग्राम के पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह रावत, कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन उर्गम भरकी के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी आज धरना स्थल पर आंदोलनकारी को समर्थन देने के साथ धरना स्थल पर बैठे रहे। आंदोलनकारी का हौसला बढ़ाने का काम किया और आंदोलन को तेज करने की विषय पर चर्चा किया गया।