डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू डॉ राजीव कुमार ने शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इग्नू परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। शुक्रवार को एआरडी इग्नू केंद्र देहरादून ने महाविद्यालय में आयोजित द्वितीय पाली की परीक्षा का औचक निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू डॉ राजीव कुमार ने शीघ्र ही महाविद्यालय में अध्ययन केंद्र खुलवाने की बात कही और इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स की जानकारी दी। कहा की महाविद्यालय की सुगम स्थिति विद्यार्थियों को लाभान्वित करेगी। महाविद्यालय की इग्नू समन्वयक डॉ राखी पंचोला ने बताया की दिसंबर सत्र में कुल चार हजार 80 विद्यार्थी परीक्षा के लिये पंजीकृत है। परीक्षाएं दो दिसंबर से 9 जनवरी तक जारी रहेगी। इस दौरान प्राचार्य प्रो देवेश प्रसाद भट्ट, डॉ प्रभा बिष्ट, जी एस कंडारी, महेश कुमार, मनोज भूषण, बृजमोहन, सविता आदि उपस्थित थे।