डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डोईवाला में उप कोषागार खोले जाने संबंधी प्रस्ताव पर अपना अनुमोदन दिया है। यानी डोईवाला में अब जल्द ही उप कोषागार खुल जाएगा। जो क्षेत्र के सरकारी कार्यालय तथा पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि डोईवाला उपकोषागार में छह पद सृजित किए गए हैं इनमें उप कोषाधिकारी का एक पद, सहायक कोषाधिकारी का एक, लेखाकार का एक, सहायक लेखाकार के दो और अनुसेवक एवं स्वच्छक के लिए एक एक पद सृजित किए गए हैं। मंत्री ने बताया कि डोईवाला क्षेत्र में स्थित कार्यालयों के कार्य सुगमतापूर्वक संपन्न किए जाने तथा क्षेत्र के अंतर्गत पेंशनरों की सुविधा के दृष्टिगत उपकोषागार स्थापित किया जाएगा।