पर्यटकों के लिए औली हुआ गुलजार कल रात से हरी बर्फबारी पंजीकरण के सभी मंदिरों के पास जमीन बर्फ। ज्योतिरमठ (लक्ष्मण सिंह नेगी)चमोली जनपद चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कल रात से लगातार बर्फबारी हो रही है पर्वत चोटियां खूबसूरत सफेद हो चुकी है। विश्व प्रसिद्ध औली लोकपाल हेमकुंड श्री बद्रीनाथ श्री केदारनाथ श्री रुद्रनाथ, श्री कल्पेश्वर (कल्पनाथ) फ्यूंला नारायण मंदिर, वंशी नारायण मंदिर, रूप कुंड होम कुंड, बेदनी बुग्याल आदि स्थानों में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी है सुनहरे बुग्यालों में इन दोनों बर्फ की चादर ओढ चुकी है दूर से पहाड़ियों चमकने लगी है और सूर्य की किरणें चांदी की तरह चमक रही है। 4 महीने के बाद पहली बार वर्षा के साथ बर्फबारी हुई है औली में होटल कारोबारी होमस्टे चलाने वाले स्कीइंग प्रेमियों के लिए सुनहरा अवसर आ चुका है बर्फ को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आने लगे हैं इस बार 31 दिसंबर और जनवरी का पहला सप्ताह औली के लिए गुलजार साबित होगा इसके अलावा औली के आसपास के तीर्थ पर्यटनों के लिए सुनहरा मौका देगा हल्की-हल्की बारिश ने जहां लोगों को खेती के लिए राहत दी है वहीं प्रकृति के लिए भी वरदान साबित कर दिया है जंगलों में लगने वाली आग को काबू पाया जा सकता है। अभी भी मौसम खुलने का नाम नहीं ले रहा है लगता है कि फिर बर्फबारी हो सकती है। बर्फ में एक परेशानी जरूर है की जंगली जानवरों के लिए खतरा बन जाता है घाटी वाले स्थान में भोजन के लिए जानवर आते हैं जहां शिकारी लोग घात लगाकर इनको मारने के लिए तैयार रहते हैं चाहे तार के फंदे हो या बंदूक से मारना हो इनको मारना सरल हो जाता है और चारों तरफ रास्ते बंद कर दिए जाते हैं इस तरह की घटनाएं उच्च हिमालय क्षेत्र में अधिकतर हो रही है जिसमें कुछ स्थानीय लोग और नेपाली मूल के लोग इन घटनाओं से जुड़े हुए हैं। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के द्वारा विगत वर्षों में कुछ लोगों को पकड़ा भी है और जिन पर न्यायालय में वाददायर किया गया है ।