डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और मंदिरों में तोड़फोड़ के विरोध में मानवाधिकार रक्षा मंच और हिंदूवादी संगठनों ने जन आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें काफी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंगलवार को बांग्लादेशी हिंदुओं के जान माल व सम्मान की रक्षा के लिए जन आक्रोश रैली निकाली गई। जो ऋषिकेश रोड़ स्थित एक निजी वेडिंग प्वाइंट से शुरू होकर डोईवाला तहसील मुख्यालय पर समाप्त हुई। जहां उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन के माध्यम से बांग्लादेश निवासी हिंदुओं के हितों के लिए आवश्यक कदम उठाने और बांग्लादेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मानवाधिकार रक्षा मंच संयोजक लक्ष्मी बहुगुणा ने कहा बांग्लादेश मे नई सरकार के सत्तासीन होने के बाद से ही वहा अल्पसंख्यक समाज विशेष कर हिन्दुओं का उत्पीड़न हो रहा है। बजरंग दल के जिला सह संयोजक अविनाश सिंह ने कहा बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हमले कर मंदिरों को तोड़ा जा रहा हैं। निर्दोष हिंदुओं की हत्या व गिरफ्तारी कर उन्हें देश छोड़ने को मजबूर कर रहे है। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा, जिला मंत्री विनय कंडवाल, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, राजेंद्र तड़ियाल, संजीव सैनी, मनीष नैथानी, चंद्रभान पाल, संतोषी बहुगुणा, ममता नयाल, पुरुषोत्तम डोभाल, विक्रम सिंह नेगी, विनय जिंदल, ईश्वर रौठान, दरपान बोरा, सुंदर लोधी, सुरेश सैनी, अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।