डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। क्रीड़ा भारती एवं उत्तराखण्ड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ इंटरनेशनल कॉम्बैट खेलों 2024 में नेशनल कराटे एकेडमी भानियावाला के खिलाड़ियों ने कराटे स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य सहित कुल 06 पदक हासिल किये। देहरादून के परेड ग्राउंड में 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित खेलो में कराटे एकेडमी की छात्रा सृष्टि ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जबकि सपना जवाडी, नंदनी चौहान, मानसी जवाडी तथा अंजलि रावत ने रजत पदक और दिया जोशी ने कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ियों को एशियन कोच सतीश जोशी, क्रीड़ा भारती प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, प्रज्ञा जोशी आदि ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।