डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका डोईवाला की ओर से सॉन्ग गंदी के तट पर निर्मित मोक्षधाम का संचालन अब मोक्ष धाम सेवा समिति करेगी। मंगलवार को नगर पालिका डोईवाला के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने समिति पदाधिकारियों को चाबी सौंपकर संचालन का अधिकार दिया। उन्होंने कहा डोईवाला में श्मशान घाट की जरूरत को देखते हुए सुख सुविधाओं वाला मोक्ष धाम निर्मित किया गया है। सरकार की मनसा स्पष्ट है कि जन सुविधाओं को बढ़ाया जाए। बताया की जल्द ही डोईवाला में उपकोषागार भी शुरू हो जाएगा।स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा यदि मोक्षधाम के लिए कोई आवश्यकता पड़ेगी तो उसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया एक करोड़ 23 लख रुपए की लागत से मोक्ष धाम तैयार किया गया है। शहर के प्रबुद्ध लोगों ने भी सहयोग देकर इसको बेहतर स्थिति में लाने में अपना योगदान सुनिश्चित किया है। इस मौके पर एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल, समिति अध्यक्ष ईश्वरचंद अग्रवाल, विजय कंडवाल, सुबोध जिंदल, गौरव मल्होत्रा, भारत भूषण कौशल, अवतार सिंह, प्रेम सिंह, रोहित क्षेत्री, प्रकाश कोठारी, आदि थे।