देहरादून। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत गोविंद सिंह मेहरा चिकित्सालय रानीखेत पहुंचने पर संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ ने उनका भव्य स्वागत किया। मेडिकल कॉलेज के 1314 पदों पर परिणाम घोषणा तथा कई वर्षों से नर्सिंग में रुके पदों पर पदोन्नति करने के लिए पूरे प्रदेश के नर्सिंग अधिकारी गदगद और खुश हैं। प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी मंमगाई ने बताया मंत्री रावत के कुमाऊं दौरे के दौरान जगह जगह नर्सिंग अधिकारी ने उनका स्वागत किया। बताया कि उन्होंने पूरे प्रदेश के नर्सिंग अधिकारियों को एक सौगात के रूप में रोजगार दिया है। कार्यक्रम में गोविंद सिंह मेहरा चिकित्सालय रानीखेत में चंद्रा जोशी,अनूप , राहुल सैनी, कमल जोशी, अजीत गैरोला, बीना देवी, कविता, पूजा बोरा ,ममता आर्य, ममता मौसीवाल, आरती ज्योति पूनम किरण खुशबू आदि नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।